अब कितनी सैलरी पर कितना टैक्स भरना पड़ेगा New Budget 2025
यूनियन फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीताराम ने मोदी पार्टी की तरफ से आज 1 फरवरी 2025 को नया बजेट पेश किया है।जिसे देख कर लोग भाजपा की ओर प्रभावित हुए है।इस बजेट से मिडिल क्लास के लोगों को बहुत आराम मिला है ।
नए बजेट के अनुसार सालाना 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा यानि प्रति माह 1 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इस से मध्य वर्ग के लोगों को बहुत आराम मिलेगा।
अब 12 लाख से 16 लाख तक की सालाना आय पर 15% टैक्स भरना पड़े गा और 16 लाख से 20 लाख तक की आय पर 20 % इनकम टैक्स भरना पड़ेगा ।
20 लाख से 24 लाख तक की आय पर 25 % और 24 लाख से ऊपर की आय पर 30% इनकम टैक्स भरना पड़ेगा। 2025 बजेट को देख कर NDA नेताओं ने बहुत तारीफ की ओर इसे एतिहासिक बताया । कई सालों से मोदी सरकार की मिडिल क्लास के लोगों से आलोचना हो रही थी लेकिन मोदी सरकार ने एक ही बार में मिडिल क्लास की झोली भर दी हैं।
TCS की सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक कर दी गई है और बुजुर्गों की टैक्स सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख तक कर दी है।10 लाख तक TCS नही लगेगा , सीनियर सिटीजंस को इनकॉम टैक्स में छूट मिली है।
ज्यादा जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़ेर हे