बाबा राम रहीम पहुंचे UP के आश्रम
बाबा राम रहीम 30 दिन की पैरोल पर आए थे 12 दिन सिरसा में रहे और 8 फरवरी 2025 को 1 बजे निकल गया, हैरानी की बात यह कि इस बात की खबर किसी को नहीं थी। दअरसल बाबा राम रहीम को 10 दिन की पैरोल सिरसा में ओर 20 दिन पैरोल UP के लिए दी थी। बाबा राम रहीम 10 दिन पूरे होने के बाद भी नहीं गए और बताया गया कि 5 दिन की पैरोल सिरसा में बड़ा दी गई है, पर यह एक प्लानिंग थी बाबा राम रहीम ने शाम का सत्संग का 6 बजे का ऐलान कर के UP दरबार के लिए रवाना हो गए। यहां तक कि डेरे में भी कानों कान ख़बर नहीं हुई । जब बाबा राम रहीम UP पहुंचने वाले थे तब यह बात सब को पता चली।यह भी सुनने में आया है कि ये प्लानिंग भी बाबा राम रहीम की थी।
इस खबर को सुन कर सब हो गए उदास
बाबा राम रहीम 2017 के बाद पहली बार सिरसा आश्रम पहुंचे थे। इस बात की सारी संगत को बहुत खुशी थी । बाबा राम रहीम की सुरक्षा को देखते हुए डेरे में संगत को आने से मना किया गया था और डेरे को चारों ओर से पुलिस की सुरक्षा दी गई थी।
इस खबर को सुनने के बाद डेरा प्रेमी हुए उदास।