बाबा राम रहीम करेगा खत्म देश से नशा
बाबा राम रहीम 28 जनवरी 2025 को पहुंचे पैरोल पर सिरसा डेरा शाह सतनाम मस्तान जी धाम । बाबा राम रहीम 2017 के बाद पहली बार पहुंचे सिरसा डेरा । संगत में आई खुशियों की लहर,सब ने अपने घरों मे रह कर खुशियां मनाई ।बाबा राम रहीम आते ही हुए लाइव ।
आते ही बाबा राम रहीम का आदेश
सिरसा आते ही बाबा राम रहीम अपने यूट्यूब चैनल Saint MSG पर लाइव आया और अपने फॉलोवर्स को डेरे में आने से मना किया और सब को आशीर्वाद दिया । डेरा सच्चा सौदा को चारों तरफ से पुलिस से दी सुरक्षा, डेरे में संगत की एंट्री की बंद
बाबा राम रहीम छुड़ा ने वाले हैं नशा
2 फरवरी 2025,Sunday को बाबा राम रहीम लाइव झूम मीटिंग से दुनिया के सभी डेरों की ब्रांचों दे गे नामदान ओर फिर से छुड़ाए गए लाखों लोगों का नशा सूत्रों के मुताबिक सुबह शुरू होने का समय 9 बजे है बाबा राम रहीम को 7 करोड़ लोग मानने वाले हैं बाबा के जेल जाने के बाद भी उनका भरोसा नहीं टूटा और लोग दिन प्रति दिन जुड़ते जा रहे हैं
क्या बाबा राम रहीम का पैरोल पर आना और लोगों का नशा छुड़ाना सही है। क्या वो ये सच में समाज सेवा कर रहे है क्या जो बाबा राम रहीम पर इल्जाम लगे है वो एक साज़िश है
ज्यादा जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे ।