2025 का पहला चंद्रग्रहण 14 मार्च को लगने जा रहा है
2025 का पहला चंद्रग्रहण 14 मार्च को होली वाले दिन लगने जा रहा है।क्या भारत में सूतक काल मान्य होगा या नहीं। 2025 का पहला चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा।भारत में सूतक काल मान्य नहीं होगा।
–2025 के पहला चंद्रग्रहण का समय
ज्योतिष के अनुसार ,2025 का पहला चंद्रग्रहण 14 मार्च को सुबह 9 बज कर 27 मिनिट से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक दिखेगा । ग्रहण का कुल समय 6 घंटे 3 मिनट होगी, जबकि यह भारत में नहीं दिखाई देगा।
–साल का पहला सूर्यग्रहण
2025 का पहला चंद्रग्रहण 14 मार्च को लगने जा रहा है। इस के बाद 29 मार्च शनिवार को साल का पहला सूर्यग्रहण लगने जा रहा है। 14 मार्च को लगने जा रहे पहले चंद्रग्रहण बहुत ही अच्छा बताया जा रहा है ,क्यों कि इस दिन होली का त्यौहार भी मनाया जा रहा है।
–कहा कहा दिखाई देगा चंद्रग्रहण
2025 का पहला चंद्रग्रहण 14 मार्च को यूरोप , आशिंक, ऑस्ट्रेलिया , उतरी–दक्षिण अमेरिका , प्रशांत व अटलांटिक महासागर , उत्तरी व दक्षिणी ध्रुव सहित एशिया – अफ्रिका के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा।
–चंद्रग्रहण के समय भूल कर भी ना करना ये गलतियां
2025 का पहला चंद्रग्रहण 14 मार्च को लगने जा रहा है, चंद्रग्रहण के दिन पूजा नहीं करनी चाहिएं और भोजन नहीं करना चाहिए। चंद्रग्रहण के समय के बीच बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए ओर गर्भवती महिलाओं को सोना नहीं चाहिए।
–2025 के पहले चंद्रग्रहण का राशियों पर प्रभाव
2025 के पहले चंद्रग्रहण का वृषभ, मिथुन कर्क और वृश्चिक वालों के लिए शुभ समय माना जा रहा है इस के अलावा चंद्रग्रहण सिंह,तुला और मकर के लिए बुला समय माना जा रहा है।