CBSE Board (Central board Board of Secondary Education) के 10वी और 12वी की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। प्रैक्टिकल , असाइनाइनमेंट स्कूलों में खत्म हो गए हैं। 15 फरवरी से परिक्षाएं शुरू हो जाए गी ।बचे CBSE की वेबसाइट से जुड़े रहे ता की उन्हें समय पर हर अपडेट की जानकारी मिलती रहे। 12वी की परीक्षाएं लगभग 4 अप्रैल 2025 को खत्म हो जाए गे। CBSE ने 10वी ओर 12वी की डेटशीट पहले ही रिलीज़ कर दी है।
CBSE के विद्यार्थी परीक्षाएं देने से पहले CBSE की वेबसाइट से सभी नियम पढ़ ले । जरूरी चीजें परीक्षाएं में अपना एडमिट कार्ड साथ रखे और समय से 30 मिनट पहले ही अपने सेंटर पर पहुंच जाए कोई भी चीज परीक्षा के दौरान इस्तेमाल करना मना है इस से आपका करियर डूब सकता है । परीक्षा सीनेटर में जाने से पहले अपना सामान बाहर जमा करा कर जाए। ज्यादा जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे।