Mukesh Ambani Introduces JioCoin – मुकेश अंबानी लायेंगे नई क्रान्ति ? क्या JioCoin से लाखों कमाएंगे लोग?
मुकेश अंबानी ने फ़िलहाल में cryptocurrency की दुनिया में कदम रखते हुए JioCoin को interduce किया हैं। जिस के आने से दुनिया में तहलका मच गया है। मुकेश अंबानी हमेशा कुछ ना कुछ नया और इनोवेटिव करते है। खबरों पर यदि यकीन किया जाए तो मुकेश अंबानी क्रिप्टो मार्केट में क्रांति लाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं।
JioCoin:
Jio ने Polygon के साथ मिलकर JioCoin को लॉन्च किया हैं। इस पार्टनरशिप के जरिय Reliance, web3 और Blockchain technologies को अपने डिजिटल ecosystem में जोड़ना है। मुकेश अंबानी क्रिप्टो मार्केट में धूम मचाने की पूरी तैयारी में हैं। कंपनी ने क्रिप्टो बाज़ार में कदम रख दिया है। भले ही कंपनी ने ऑफिशियली रूप से ऐसा कुछ ना कहा हो, लेकिन JioCoin के मार्केट में आने से चर्चा शुरू हो गईं हैं की मुकेश अंबानी एक क्रांति लाने वाले हैं।
JioCoin कैसे कमाएं ?
JioCoin को Jio apps और services का इस्तेमाल करके कमाया जा सकता है। जैसे: Jiosphere web browser के जरिय और web browser का इस्तेमाल करके ,Jio के पॉपुलर ऐप्स का इस्तेमाल करके जैसे MyJio और Jiocinema का इस्तेमाल करके
JioCoins के बारे मे जरूरी बाते :
फिलहाल JioCoins non-transferable है इसे किसी भी मार्केट में बेचा नहीं जा सकता । Jiocoins को user के polygon अकाउंट में सुरक्षित जमा किया जाए गा। मुकेश अंबानी भारत में Blockchain ,web3 को अपनाने में बढ़ावा देना चाहते है।
भारत में Jiocoin की संभावना:
अभी तक रिलायंस jio ने कोई ऑफिशियली अनाउसमेंट नहीं की है, लेकिन android और iIOS users ने JioCoin को अपने app में नोटिस करना शुरू कर दिया है polygon labs के साथ इस पार्टनरशिप से Jio की digital ऑफर में बडा बदलाव आने की उम्मीद है। CoinDCX की रिपोर्ट के अनुसार की JioCoins रिलायंस इंडस्ट्री की सबसे नई योजना है,जो blockchain टेक्नोलॉजी को भारत में लाएगी । रिपोर्ट में यह भी कहा गया है jiocoin के लॉन्च से भारत में लोग cryptocurrency का इस्तेमाल करने लगे गे ।अभी तक रिलायंस ने JioCoin की वैल्यू का खुलासा नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस की कीमत 43Rs (0.50$) जताई जा रही है।
मुकेश अंबानी का यह कदम cryptocurrency लैंडस्केप को reshape कर सकता है और ज्यादा जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े रहे।