ऋषिकेश का मनोरंजक सफर……
ऋषिकेश एक बहुत ही खूबसूरत जगह है जो कि पहाड़ों से घिरी हुई है हमे भी यहां जाने का मौका मिला ।चारों ओर हरियाली ही हरियाली। यह भी एक परमात्मा का करिश्मा है। ओर शांति वाली जगह। ऐसी जगह पर जाकर हम अपने सारे दुख तकलीफ भूल गए मानो कि जिंदगी में एक नई ऊर्जा जाग गई हो। हम ऋषिकेश के एक बहुत सुन्दर जगह शिवपुरी के The Grand Shiv puri नाम के होटल में रुके थे। जो कि बहुत अच्छा होटल था ।ओर पास में गंगा मईया का किनारा था ।हम सुबह उठ कर Water Rafting के लिए तैयार हो गए और हम गंगा के किनारे पर पाउच गए ।
Water Rafting के लिए हमे बहुत अच्छा राफ़्टर मिला जिनका नाम अभिषेक भंडारी था। उन्होंने हमे बहुत अच्छा गाइड किया ।रस्ते में हमारी गलती के कारण राफ्टिंग बोट पलटने वाली थी । पर उन्हों ने सही समय पर पानी में कूद कर बोट को बचाया ।ये काबिलिय तारीफ था।उन्होंने हमे हर तरह की जानकारी बताई और पूरा मस्ती से घुमाया। ये सफर हमारे लिए बहुत ही बढ़िया रहा । हमारे साथ वाले ग्रुपों में सबसे अच्छा और मस्ती वाला हमारा ही रहा।
राफ्टिंग में बैठने से पहले उत्तराखंड की फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के पुलिस ने भी वहां आकर सेफ्टी के लिए गाइडेंस दी।ओर बहुत ही जिम्मेदारी से वहां काम किया और उन्होंने सफाई का भी पूरा ध्यान रखने को कहा। यह एक बहुत अच्छी चीज लगी मुझे
Contact number Rafting +919760449279
https://youtu.be/Y8uQHpy4j8o?si=77_nvZw7PHAol03m