sunita williams:सुनीता विलियम्स जल्दी वापिस धरती पर आएगी…
9 महीने से फंसी सुनीता विलियम्स (sunita williams)की वापसी फिर से हो रही हैं।लेकिन कैसे एक मिशन जो 6 महीने का था वो इतना लंबा कैसे हो गया। आखिर नासा (NASA) के इस स्टार लाइनर में ऐसी कौन सी गड़बड़ी हुई, जिसने सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर को स्पेस में ही रोक दिया।
सुनीता विलियम्स(sunita williams) कैसे फंस गए स्पेस गए..
5 जून 2024 को जब सुनीता विलियम्स (sunita williams)और बुच विल्मोर जब ISS पहुंचे सब कुछ ठीक लग रहा था लेकिन जब लौटने का वक्त आया तो स्टार लाइनर में लिकेज और हार्डवेयर में खराबिया सामने आई।नासा (NASA) के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था।इस लिए मिशन को रोकना पड़ा।
इतने टाइम बाद(sunita williams) सुनीता विलियम्स कैसे आएगी वापिस
जो मिशन था उसे 6 महीने लग गए लेकिन अब सवाल ये उठ ता है कि इतने समय बाद कैसे आएगी सुनीता विलियम्स(sunita williams) और कैसे होगी उनकी वापसी नासा (NASA) ने अब तय किया है कि उन दोनों को स्पेस एक्स क्रू –10 से वापिस लाया जाएगा
कब आएगी वापिस धरती पर सुनीता विलियम्स (sunita williams)
सुनीता विलियम्स (sunita williams)अमेरिका की एजेंसी नासा(NASA) से जाने वाली भारत की दूसरी महिला।जो कि स्पेस में एक मिशन पर कुछ तकनीकी परेशानियों की वजह से फंस गई थी लेकिन नासा (NASA) का स्पेस एक्स क्रू –10 स्पेस में सफलतापूर्वक पहुंच चुका है बता दे कि सुनीता विलियम्स पहले भी दो बार स्पेस में ऐसे मिशन पर जा चुकी हैं।
सुनीता विलियम्स (sunita williams)की 19 मार्च को हो सकती है वापसी
19 मार्च को सुनीता विलियम(sunita williams) वापिस आ सकती है नासा (NASA) के मुताबिक।लेकिन आप को पता है की सुनीता विलियम(sunita williams) एक अंतरिक्ष यात्री नहीं बल्कि एक मिसाल भी है।नासा (NASA) में उनकी सैलरी 1 करोड़ 40 लाख के करीब है।ओर उनकी कुल संपति 40 करोड़ से भी ज्यादा है।लेकिन इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है 1987 में उन्हों ने(U.S. Naval Academy) यू.एस. नेवल अकादमी से भौतिक विज्ञान में सातक किया ।1995 में इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में मास्टर्स की ओर 2007 में 195 दिन ISS में बिताने का रिकार्ड बनाया ओर अब 2024 से 9 महीने से अंतरिक्ष में हैं लेकिन अब वो जल्दी धरती पर वापिस आएगी।
ऐसी ओर खबरों के लिए जुड़े रहे हमसे।
Join VIRAL MYTH