Friday, April 25, 2025
HomeNewsक्या HMPV वायरस का खतरा बढ़ रहा है भारत में......

क्या HMPV वायरस का खतरा बढ़ रहा है भारत में……

HMPV वायरस आ गया भारत मे कैसे बचे…

अब तक भारत मे HMPV वायरस के 7 मामले सामने आए है।ओर चीन में इन के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे है क्या ये करोना वायरस से भी खतरनाक होगा । इन सब के बीच यह सवाल उठ ता हैं कि यह वायरस पुराना है ,क्या इस का वजूद पहले से ही था या यह एक नया खतरा है..

चीन के बाद भारत में HMPV ने एंट्री ले ली है और लोग के बीच भी खौफ फैलने लगा हैं. लोग इस की तुलना COVID -19 से कर रहे हैं. इसलिए भारत सरकार ने जनता से अपील की है की इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है. इसके बढ़ते मामलों से COVID–19 जैसा प्रभाव नहीं होगा। फिर भी अपनी सॉफ्टी के लिए स्वच्छता का पूरा ध्यान रखे , अगर छोटी मोटी बीमारी भी हो तो दूसरों से अलग रहे , छींकने वालों से दूरी बनाए रखे इन चीजों का ध्यान रख कर आप इस HMPV से बच सकते हैं फिर भी ये सवाल उठता है कि यह वायरस आया कहा से ओर यह कितना पुराना है ?

 

ज़्यादा जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments